img

Current Affairs Quiz in Hindi 17 May 2022

1. लास वेगास में आयोजित बिलबोर्ड्स म्यूजिक अवार्ड्स 2022 किस संगीत बैंड ने जीता है -BTS 

  • टॉप डुओ/ग्रुप- BTS

  • टॉप सन्ग सेल आर्टिस्ट - BTS

  • टॉप सेलिंग सॉन्ग - बटर (BTS)

  • बिलबोर्ड्स म्यूजिक अवार्ड्स 22 में , BTS ने 6 में से 3 पुरस्कार जीतकर इतिहास रचा , जिसके लिए उन्हें नामांकित किया गया था ।

  • बिलबोर्ड म्यूज़िक अवार्ड्स उन सभी शैलियों के कलाकारों को सम्मानित करता है जिनके संगीत को पिछले 1 वर्ष में सर्वाधिक प्रसिद्धि मिली है ।

  • 2022 संस्करण 15 मई 22 को लास वेगास में आयोजित किया गया था ।

  • BTS सात कोरियन पॉप आर्टिस्ट का बैंड में है, जिसमें जिम, सुगा, जे-होप, आरएम, जिमिन, व्ही और जुन्गकुक शामिल हैं।

  • 2010 में यह बैंड बना था और 2013 में बिग हिट एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसने डेब्यू किया था।

  • बैंड अपने गाने खुद लिखता है और इसे को-प्रोड्यूस भी करता है।

  • BTS का फुल फॉर्म Bang Tan Sonyeondan है 

2. 15 मई 2022 को पोप फ्रांसिस द्वारा संत घोषित किए जाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं -देवसहायम पिल्लई

  • इतिहास में पहली बार किसी भारतीय शख्स को पोप फ्रांसिस ने संत की उपाधी दी है. 

  • यह उपलब्धि 18वीं सदी में हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में जाने वाले देवसहायम पिल्लई को मिली है. पोप फ्रांसिस ने रविवार को उन्हें संत घोषित किया

  • देवसहायम पिल्लई 15 मई 2022 को पोप फ्रांसिस द्वारा संत घोषित किए जाने वाले पहले भारतीय बने ।

  • उनका जन्म वर्तमान कन्याकुमारी में एक हिंदू उच्च जाति परिवार में नीलकंदन पिल्लई के रूप में हुआ था और उन्होंने 1745 में ईसाई धर्म अपना लिया था ।

  • कोट्टार सूबा , तमिलनाडु बिशप्स काउंसिल के अनुरोध पर 2004 में वेटिकन द्वारा मोक्ष प्राप्ति ( बीटिफिकेशन ) की प्रक्रिया के लिए देवसहायम की सिफारिश की गई थी ।

3. 16 मई , 2022 को राजस्थान के किस अभयारण्य को भारत के 52 वें बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया -रामगढ़ विषधारी अभयारण्य

  • राजस्थान में रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को 16 मई , 2022 को भारत के 52 वें बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था ।

  • रणथंभौर , सरिस्का और मुकुंदरा के बाद यह राजस्थान का चौथा बाघ अभयारण्य है ।

  • रामगढ़ विषधारी अभयारण्य राज्य के बूंदी जिले में 304 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विस्तृत एक जलपूर्ण वन क्षेत्र है।

  • राज्य ने इसे 20 मई 1982 को राजस्थान वन्य प्राणी और पक्षी संरक्षण अधिनियम, 1951 की धारा 5 के अंतर्गत अभयारण्य घोषित किया

  • 2019 में जारी ” स्टेटस ऑफ टाइगर्स इन इंडिया ” रिपोर्ट के अनुसार , देश भर के 20 राज्यों में 2,967 बाघ हैं ।

4. 16 मई 2022 को किस राज्य ने अपना 47 वां स्थापना दिवस मनाया -सिक्किम

  • सिक्किम ने 16 मई 2022 को अपना 47 वां स्थापना दिवस मनाया ।

  • 1975 में आज ही के दिन संविधान के 36 वें संशोधन के बाद सिक्किम भारत संघ का 22 वां राज्य बना था ।

  •  भारत के पूर्वोत्तर भाग में स्थित एक पर्वतीय राज्य है। अंगूठे के आकार का यह राज्य पश्चिम में नेपाल, उत्तर तथा पूर्व में चीनी तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र तथा दक्षिण-पूर्व में भूटान से लगा हुआ है। भारत का पश्चिम बंगाल(बङ्गाल) राज्य इसके दक्षिण में है।

  • सितंबर 1974 में , चोग्यालों ने जनमत संग्रह का आह्वान किया । अगले साल अप्रैल में , सिक्किम के प्रधानमंत्री की अपील के बाद , भारतीय सेना ने राज्य में प्रवेश किया और नियंत्रण कर लिया ।

  • सिक्किम की जनसंख्या भारत के राज्यों में न्यूनतम[6] तथा क्षेत्रफल गोआ के पश्चात न्यूनतम है। 

  • 5. डेंगू के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए किस दिन को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है -16 मई

  • डेंगू एक वायरल बीमारी है जो डेंगू वायरस ( DENV , 1-4 सीरोटाइप ) के कारण होती है ।

  • राष्ट्रीय डेंगू दिवस भारत में हर साल 16 मई को डेंगू के बारे में जागरूकता पैदा करने के साथ – साथ भारत में संचरण ( प्रसार ) का मौसम शुरू होने से पहले वायरल बीमारी के नियंत्रण के लिए निवारक उपायों और तैयारी को तेज करने के लिए मनाया जाता है ।

  • यह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक पहल है ।

  • पंजाब में डेंगू अपना अब तक का सबसे घातक प्रकोप दिखा रहा है. यहां अब तक 18,266 मामले सामने आ चुके हैं और 60 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले साल 2017 में 15,398 मामले सामने आए थे.

6. हसन शेख मोहम्मद को मई 2022 में किस देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था -सोमालिया

  • राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में 36 उम्मीदवार थे, जिनमें से चार दूसरे दौर में पहुंचे। 328 मतों में से किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए जरूरी कम से कम दो-तिहाई मत न मिलने के कारण तीसरे दौर का मतदान कराना पड़ा। 

  • तीसरे दौर के मतदान में बहुमत हासिल करने वाले को विजेता घोषित किया जाता है।

  • सोमाली विधायकों ने पूर्व नेता हसन शेख मोहम्मद ( 66 ) को देश का अगला राष्ट्रपति चुना है ।

  • वह 2012-17 के बीच राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के बाद दूसरी बार चुने गए हैं ।

  • 66 वर्षीय मोहम्मद यूनियन फॉर पीस एंड डेवलपमेंट पार्टी के नेता हैं , जिसके पास दोनों विधायी कक्षों में बहुमत है ।

7. किसे 15 मई 2022 को त्रिपुरा का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है -माणिक साहा

  • माणिक साहा ने 15 मई 2022 को त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली ।

  • साहा ने बिप्लब कुमार देब का स्थान लिया है , जिन्होंने 14 मई को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था ।

  • डेंटल सर्जरी के प्रोफेसर डॉ . साहा 2016 में BJP में शामिल हुए थे ।

  • त्रिपुरा की स्थापना 14वीं शताब्दी में माणिक्य नामक इण्डो-मंगोलियन आदिवासी मुखिया ने की थी, जिसने हिंदू धर्म अपनाया था। 

  • 1808 में इसे ब्रिटिश साम्राज्य ने जीता, यह स्व-शासित शाही राज्य बना। 

8. मई 2022 में , प्रधानमंत्री मोदी और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा ने लुंबिनी में द्विपक्षीय वार्ता की , जिसमें उन्होंने कितने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए -6

  • प्रधानमंत्री मोदी और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा ने 16 मई 2022 को लुंबिनी में द्विपक्षीय वार्ता की , जिसमें उन्होंने छह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए ।

  • काठमांडू विश्वविद्यालय , नेपाल और IIT मद्रास के बीच सहयोग के लिए भी एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए ।

9. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -निधि छिब्बर

  • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (अंग्रेज़ी:Central Board of Secondary Education या CBSE) भारत की स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख बोर्ड है। भारत के अन्दर और बाहर के बहुत से निजी विद्यालय इससे सम्बद्ध हैं। इसके प्रमुख उद्देश्य हैं - शिक्षा संस्थानों को अधिक प्रभावशाली ढंग से लाभ पहुंचाना,

  • वरिष्ठ IAS अधिकारी निधि छिब्बर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

  • छत्तीसगढ़ कैडर की 1994 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी छिब्बर वर्तमान में भारी उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं ।

  • मणिपुर कैडर के 1993 बैच के IAS अधिकारी विवेक कुमार देवांगन को विद्युत मंत्रालय के तहत REC लिमिटेड का CMD नामित किया गया है ।

10. अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस हर साल कब मनाया जाता है -16 मई

  • अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस हर साल 16 मई को मनाया जाता है ।

  • यह 1960 में वैज्ञानिक और इंजीनियर थियोडोर मैमन द्वारा लेजर के पहले सफल ऑपरेशन की याद में मनाया जाता है ।

  • यह दिवस विज्ञान , संस्कृति और कला , शिक्षा , और सतत विकास , और चिकित्सा , संचार और ऊर्जा के विविध क्षेत्रों में प्रकाश की भूमिका का जश्न मनाता है ।

  • भौतिक विज्ञानी और इंजीनियर, थियोडोर मैमन (Theodore Maiman) द्वारा 1960 में लेजर के पहले सफल संचालन की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 16 मई को अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (International Day of Light-IDL) मनाया जाता है।

 

✅ Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book